Home BPSSC भारत में यूरोपियों का आगमन (The Arrival of Europeans in India) MCQS

भारत में यूरोपियों का आगमन (The Arrival of Europeans in India) MCQS

2737
0

भारत में यूरोपियों का आगमन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण Questions and Answer

भारत में यूरोपीयों का आगमन (The Arrival of Europeans in India)

Q1. फ्रांसीसी व्यापारिक कंपनी की स्थापना किस फ्रांसीसी शासक के शासनकाल में हुई थी?

(a) लुई 16वां

(b) लुई 14वां

(c) लुई 12वां

(d) लुई 13वां

Answer || B

1664 ई. में फ्रांस के सम्राट लुई चौदहवें के मंत्री कोलबर्ट  के प्रयास से फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई. जिसे ‘कंपने फ्रेंकेस देस इंडेस ओरिएंटलेस’ (Compagnie Francaise Des Indes Orientales) कहा गया

Q2. लन्दन में ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन के समय भारत का निम्नलिखित में से कौन बादशाह था?

(a) अकबर

(b) जहांगीर

(c) शाहजहां

(d) औरंगजेब

Answer || A

लंदन में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन 1599 ई. में हुआ था, उसमें भारत में अकबर का शासन था

Q3. निम्नलिखित यूरोपीय व्यापारिक कंपनियां में से किसने सूरत में सर्वप्रथम कारखाना स्थापित किया?

(a) अंग्रेज

(b) फ्रांसीसी

(c) पुर्तगाल

(d) डच

Answer || A

जहांगीर ने 1613 ई. में सूरत में अंग्रेजों को स्थाई कारखाना स्थापित करने की अनुमति प्रदान की थी. 1623 तक अंग्रेजों ने सूरत, आगरा, अहमदाबाद,मछलीपत्तनम में अपनी व्यापारिक कोठियां को  स्थापित कर ली थी.

दक्षिण भारत में अंग्रेजों ने अपनी प्रथम व्यापारिक कोठी की स्थापना 1611 ई. में मसूलीपत्तनम में स्थापित की थी.

Q4. किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी को शाह आलम द्वितीय द्वारा बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा में दीवानी अधिकार दिए गए?

(a) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड नॉर्थब्रुक

(d) लॉर्ड क्लाइव

Answer || D

August 1765 में शाह आलम द्वितीय ने ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल,बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की थी.

Q5. निम्नलिखित में से किस अंग्रेज अधिकारी ने पुर्तगालियों को स्वाल्ली के स्थान पर हराया?

(a) थॉमस लो

(b) थॉमस बेस्ट

(c) विलियम हॉकिंग

(d) आयरकूट

Answer || B

अंग्रेज कैप्टन बेस्ट द्वारा सूरत के समीप स्वाल्ली में पुर्तगालियों के जहाजी बेड़ें को पराजित कर उसके व्यापारिक एकाधिकार को भंग कर दिया 

Q6. भारत आने वाला दूसरा पुर्तगाली निम्न में से कौन था?

(a) गोराल्ड

(b) कैप्टेन हॉकिंस

(c) कैब्राल

(d) फ्रैंको मार्टिन

Answer || C

भारत आने वाला प्रथम पुर्तगाली वास्कोडिगामा तथा दूसरा पुर्तगाली कैब्राल था.

Q7. सुमेलित कीजिए :

सूची I ( समुद्री यात्री)                     सूची II (देश)

A वास्कोडिगामा                            1 स्पेन

B क्रिस्टोफर कोलंबस                     2 पुर्तगाल

C कैप्टन कुक                              3 हॉलैंड

D तस्मान                                  4 ग्रेट ब्रिटेन

कूट :

A          B          C         D

(a)        4          3          2          1

(b)        1          2          3          4

(c)        2          1          4          3

(d)        3          2          4          1

Answer || C

Q8. बंगाल में निम्न में से कौन सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?

(a) बुंदेल

(b) हुगली

(c) चिनसुरा

(d) श्रीरामपुर

Answer || C

Q9. कर्नाटक युद्ध किन-किन के मध्य लड़ा गया था?

(a) अंग्रेज एवं नेपाल

(b) अंग्रेज एवं मराठा

(c) अंग्रेजी एवं डच

(d) अंग्रेज एवं फ्रांसीसी

Answer || D

प्रथम कर्नाटक युद्ध 1746-48 ईस्वी में अंग्रेज और फ्रांसीसी के बीच लड़ा गया. 1748 ईस्वी में ‘एक्स-ला शैपेल’ की संधि के द्वारा प्रथम कर्नाटक युद्ध समाप्त हुआ था

Q10. मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे ?

(a) डच

(b) फ्रांसीसी

(c) पुर्तगाल

(d) अंग्रेज

Answer || C

1503 ई. में काली मिर्च और मसालों के व्यापार पर एकाधिकार प्राप्त करने के उद्देश्य पुर्तगालियों ने कोचिंग के पास अपनी पहली व्यापारिक कोठी बनाई. इसके बाद कन्नूर में (1505) में दूसरा फैक्ट्री स्थापित किया.

Q11. डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने किस वर्ष अपनी फैक्ट्री पटना में स्थापित की?

(a) 1630

(b) 1632

(c) 1664

(d) 1601

Answer || B

डचों ने सर्वप्रथम 1632 में वर्तमान पटना कॉलेज के उत्तरी भाग में स्थित इमारत में प्रथम डच फैक्ट्री की स्थापना की थी 

Q12. हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्री लूटपाट के लिए किसने अड्डा बनाया था?

(a) पुर्तगालियों ने

(b) फ्रांसीसी ने

(c) अंग्रेजों ने

(d) डचों ने

Answer || A

Q13. निम्नलिखित में से कौन कोलकाता का संस्थापक था?

(a) जॉब चरनॉक

(b) चार्ल्स आयर

(c) एडमिन लुटियन

(d) विलियम हार्वे

Answer || A

1698 ई. में अजीमुशान द्वारा अंग्रेजों को सुतानती, कलिकाता और गोविंदपुर नामक तीन गांवों की जमीदारी मिल गई. इन्हीं को मिलाकर जॉब चरनॉक ने कोलकाता की नींव रखी थी, तथा कंपनी की इस नई किलेबंद बस्ती को फोर्ट बिलियम का नाम दिया गया.

Q14. निम्नलिखित ब्रिटिश कंपनियों में से किसे भारत में व्यापार करने का पहला अधिकार पत्र प्राप्त हुआ था?

(a) ईस्ट इंडिया कंपनी

(b) ओस्टेंड कंपनी

(c) लीवेंट कंपनी

(d) द इंग्लिश कंपनी ट्रेडिंग टू ईस्ट इंडीज

Answer || C

Q15. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मुंबई किससे लिया था?

(a) अंग्रेजों से

(b) डचों से

(c) फ्रांसीसी से

(d) पुर्तगालियों से

Answer || D

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने मुंबई पुर्तगालियों से लिया था 1661 ईस्वी में इंग्लैंड के सम्राट चार्ल्स द्वितीय का विवाह पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीन से होने पर चार्ल्स को पुर्तगालियों द्वारा मुंबई उपहार स्वरूप प्रदान किया गया था, जिससे उन्होंने 10 पौंड वार्षिक किराए पर 1668 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को दे दिया था

Q16. ईस्ट इंडिया कंपनी के किस अंग्रेज गवर्नर को औरंगजेब द्वारा भारत से निष्कासित किया गया?

(a) सर जॉन चाइल्ड

(b) सर जॉन गेयर

(c) सर निकोलस वेट

(d) सर टॉमस रो

Answer || A

मुंबई के अंग्रेज गवर्नर जॉन चाइल्ड ने 1688 ई. में बंगाल और पश्चिमी समुद्र तट के मुगल बंदरगाह का घेरा डाला तथा मक्का जाने वाले हज यात्रियों को बंदी बनाने का प्रयास किया था फलस्वरूप औरंगजेब ने उसे भारत से निष्कासित करने का आदेश दिया था. तत्पश्चात जॉन चाइल्ड को विवश होकर औरंगजेब से माफी मांगनी पड़ी थी.

Q17. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन सा तत्कालिक कारण था?

(a) अंग्रेजों द्वारा फ्रांसीसी जहाजों का अधिग्रहण

(b) कर्नाटक की राजगद्दी का मसला

(c) ऑस्ट्रिया का राजगद्दी का जंग

(d) अंग्रेजों और फ्रांसीसी यों के बीच प्रतिद्वंद्विता

Answer || A

कर्नाटक का प्रथम युद्ध 1746-1748 के बीच हुआ. अंग्रेज कैप्टन बर्नेट के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना द्वारा कुछ फ्रांसीसी जहाजों पर कब्जा कर लेना युद्ध का तात्कालिक कारण था

Q18. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम यूरोपियन व्यक्ति था, जिसने भू-क्षेत्र अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की नीति आरंभ की?

(a) लॉर्ड क्लाइव

(b) डुप्ले

(c) अल्बूकर्क

(d) वारेन हेस्टिंग्स

Answer || B

डुप्ले प्रथम व्यक्ति था, जिसने भू-क्षेत्र अर्जित करने के उद्देश्य से भारतीय राजाओं के झगड़ों में भाग लेने की निति आरम्भ की.

Q19.  निम्नलिखित में से किसे भारत में फ्रांसीसी कंपनी का संस्थापक माना जाता है?

(a) मजारे

(b) रिश्लू

(c) कॉल्बर्ट

(d) फ्रैंको मार्टिन

Answer || C

ईसवी में सम्राट लुई 14वें के मंत्री कोल्बर्ट के प्रयास से फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई.

Q20. फ्रांसीसी दक्कन में शक्ति आंदोलन स्थापित करने में असफल रहे क्योंकि-

(a) डुप्ले समक्ष सेनापति नहीं था

(b) पांडिचेरी सामरिक केंद्र था

(c) अंग्रेजों की फौज शक्तिशाली थी

(d) भारतीय लोग फ्रांसीसी को पसंद नहीं करते थे

Answer || C

फ्रांसीसी की पराजय का एक मुख्य कारण उसकी कमजोर नौसेना था, वॉल्टियर के अनुसार ऑस्ट्रिया के उत्तराधिकार युद्ध के समय फ्रांस की जल सेना इतना ह्रास हुआ कि सप्तवर्षीय युद्ध के समय उसके पास एक भी जलपोत नहीं था, वहीं दूसरी ओर अंग्रेज के पास एक शक्तिशाली सेना थी.

Q21. उस क्षेत्र की पहचान करें जहां से यूरोप वासियों को सर्वोत्तम शोरा और अफीम प्राप्त होता था?

(a) बिहार

(b) गुजरात

(c) मद्रास

(d) बंगाल

Answer || A

अंग्रेज शासनकाल में बिहार अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था, यूरोप वासियों को सर्वोत्तम शोला और अफीम बिहार से प्राप्त होता था.

Q22. निम्नलिखित यूरोपियों में से कौन सा एक स्वतंत्रता पूर्व भारत में व्यापारी के रूप में सबसे अंत में आए?

(a) फ्रांसीसी

(b) डच

(c) अंग्रेज

(d) पुर्तगाली

Answer || A

यूरोपियों का आगमन का सही क्रम पुर्तगाली, डच, अंग्रेज, डेनिस तथा फ्रांसीसी थे. फ्रांसीसियों ने भारत में अन्य यूरोपीय कंपनी की अपेक्षा सबसे बाद में प्रवेश किया

Q23. ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में यह किसने टिप्पणी की,कि ‘ कंपनी एक असंगति है, परंतु उस व्यवस्था का भाग है जहां सब कुछ ही असंगत है’?

(a) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड क्लाइव

(d) लॉर्ड मैकाले

Answer || D

Q24. ‘एक्स-ला-शैपेल-1748’ की संधि के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?

1 प्रथम कर्नाटक युद्ध की समाप्ति

2 अंग्रेजों को मद्रास पुनः प्राप्त हुआ

नीचे दिए गए कुट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

(a) केवल एक

(b) केवल दो

(c) दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

Answer || C

प्रथम कर्नाटक युद्ध 1746-48 ईस्वी में अंग्रेज और फ्रांसीसी के बीच लड़ा गया. 1748 ईस्वी में ‘एक्स-ला-शैपेल की संधि के द्वारा प्रथम कर्नाटक युद्ध समाप्त हुआ था, इस संधि के शर्त के अनुसार मद्रास अंग्रेजों को पुनः प्राप्त हो गया.

Q25. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिवास के स्थान को किस नाम से जाना जाता था?

(a) एलि सर्किल

(b) फोर्ट विलियम

(c) फोर्ट सेंट जॉर्ज

(d) मार्बल पैलेस

Answer || C

फ्रांसिस डे ने 1639 ई. में चंद्रगिरी के राजा से मद्रास को पट्टे पर लिया था, जहां कालांतर में एक किले बंद कोठी बनाई गई.  इसी कोठी को ‘फोर्ट सेंट जॉर्ज’ नाम दिया गया

Q26. 17वीं शताब्दी के आरंभ काल में अंग्रेजों के साथ व्यापार वार्ताएं शुरू करने के लिए मुगल निम्नलिखित में से किस बात से प्रेरित हुई?

(a) सर टॉमस रो के कौशल

(b) 1612 स्वाल्ली (सुवेली) में पुर्तगाली जहाजी बेड़े पर अंग्रेजों की विजय

(c) अंग्रेज राजा द्वारा मुगल राजा को भेजे गए उपहार

(d) विलियम हॉकिंस की राजनायिक निपुणता

Answer || B

जहांगीर ने 1613 ईसवी में अंग्रेजों को स्थाई कारखाना स्थापित करने की अनुमति प्रदान की अंग्रेज कैप्टन बेस्ट द्वारा सूरत के समीप स्वाल्ली में पुर्तगालियों के जहाजी बेड़े को पराजित कर व्यापारिक एकाधिकार को भंग किया गया

Q27. भारत में यूरोपीय शक्तियों के प्रवेश में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(a) पुर्तगालियों ने 1499 ई. में गोवा पर कब्जा किया था

(b) अंग्रेजों ने दक्षिण भारत में अपना पहला कारखाना मसूलीपट्टनम स्थापित किया था

(c) पूर्वी भारत में अंग्रेजी कंपनी ने 1633 ई. में उड़ीसा में पहला कारखाना बालासोर में लगाया

(d) डुप्ले के नेतृत्व में फ्रांसीसी ने 1746 ई. में मद्रास पर कब्जा किया था

Answer || A

अलफांसो द अल्बुकर्क ने  1510 ई. में बीजापुर के युसूफ आदिल शाह से गोवा को जीता.  

Q28. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना पहला कारखाना किस स्थान पर स्थापित किया था?

(a) सूरत

(b) मसूलीपट्टनम

(c) कोचिंग

(d) पुलीकट

Answer || A

वर्ष 1668 ई. में फ्रैंकोइस कैरो द्वारा सूरत में प्रथम फ्रांसीसी फैक्ट्री की स्थापना की गई

Q29. निम्नलिखित में से किस स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए ?

(a) कोचीन, अहमदाबाद,

(b) चिनसुरा, सूरत

(c) मछलीपट्टनम, पटना, पुलिकट

(d) उपर्युक्त सभी

Answer || D

डचों ने अपनी पहली फैक्ट्री 1605 ई. में मसूलीपट्टनम में स्थापित की थी. व्यापार फैलाने के उद्देश्य उन्होंने पुलीकट, सूरत, कारिकल, चिनसुरा, कासिम बाजार, पटना, बालासोर, नागपट्टनम, कोचिंन आदि स्थानों में स्थापित की.

Q30. वास्कोडिगामा कालीकट किस वर्ष आया था?

(a) 1498 BC

(b) 1498 AD

(c) 1612 AD

(d) 1398 AD

Answer || B

वास्कोडिगामा (पुर्तगाली) भारत के पश्चिमी तट पर स्थित बंदरगाह कालीकट पर 1498 ई. में पहुंचा, उसने यहां पहुंच कर भारत के नए समुद्री मार्ग खोज की. कालीकट के तत्कालीन हिन्दू शासक जमोरीन ने वास्कोडिगामा का स्वागत किया था.

Q31. निम्न में से कौन ब्लू वाटर नीति से संबंधित है?

(a) डुप्ले

(b) अल्मीडा

(c) रॉबर्ट क्लाइव

(d) अल्ब्रुकर्क

Answer || B

फ्रांसिस्को द अल्मीडा भारत का पहला पुर्तगाली वायसराय बनकर भारत आया था, उसने भारत पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिए मजबूत समुद्री की नीति का संचालन किया, जिसे ब्लू वाटर पॉलिसी अथवा शांत जल की नीति कहा जाता है

Q32. पुर्तगालियों ने भारत में निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?

(a) सूरत

(b) गोवा

(c) कोचिन

(d) आगरा

Answer || C

पुर्तगालियों के भारत में प्रथम दुर्ग का निर्माण अल्फांसो द अल्बुकर्क द्वारा 1503 ई. में कोचिन में कराया गया था

Q33. बंगाल की निम्नलिखित फैक्ट्रियों में से जो पुर्तगालियों द्वारा स्थापित की गई थी-

(a) बांदेल

(b) श्रीरामपुर

(c) चिनसुरा

(d) हुगली

Answer || D

Q34. निम्नलिखित में से किस शहर को अंग्रेजों ने ‘भारत का सरताज’(urbs prima in Indis) कहा था?

(a) सूरत

(b) मद्रास

(c) मुंबई

(d) बंगाल

Answer || C

1869 में स्वेज नहर को खोला गया जिससे विश्व अर्थव्यस्था के साथ बंबई के सम्बन्ध मजबूत हुए. बंबई सरकार तथा भारतीय व्यापारियों ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए ‘बंबई’ को भारत का सरताज शहर घोषित किया   

Q35. ‘बेदरा का युद्ध’ निम्न में से किसके किसके बीच हुआ था?

(a) अंग्रेज तथा पुर्तगाली के बीच

(b) अंग्रेज तथा डचों के बीच

(c) अंग्रेज तथा फ्रांसीसी के बीच

(d) अंग्रेज तथा डेनिस के बीच

Answer || B

डचों का भारत में अंतिम रूप से पतन 1759  में अंग्रेजों तथा डचों के बीच बेदरा का युद्ध के बाद हो गया.

Q36. निम्नलिखित अंग्रेजों में से किसे जहांगीर ने ‘खान’ की उपाधि से सम्मानित किया था?

(a) सर टॉमस रो

(b) विलियम हॉकिंस

(c) एडवर्ड टेरी

(d) लॉर्ड क्लाइव

Answer || B


67th BPSC Bihar Based QuestionsView
66th BPSC Bihar Based QuestionsView
65th BPSC Bihar Based QuestionsView
64th BPSC Bihar Based QuestionsView
63th BPSC Bihar Based QuestionsView
60th-62th BPSC Bihar Based QuestionsView
56th-59th BPSC Bihar Based QuestionsView
53th-55th BPSC Bihar Based QuestionsView
48th-52th BPSC Bihar Based QuestionsView
47th BPSC Bihar Based QuestionsView
46th BPSC Bihar Based QuestionsView
45th BPSC Bihar Based QuestionsView



BPSC Official websiteClick Here
Previous article67th BPSC Current Affairs 2022 | Monthly Current Affairs in Hindi
Next articleBihar KILKARI Project

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here