Home Current Affairs 2023 in Hindi 15 September 2023 Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स)

15 September 2023 Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स)

92
0

15 SEPTEMBER 2023 Current Affairs in Hindi |15 September 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स : देश घटनाचक्र, अन्तराष्ट्रीय घटनाचक्र, आर्थिक बजट, खेल, विविध, से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण Topic जो UPSC, BPSC, PCS, SSC, IBPS, SSC, RAILWAYS, etc के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी Current Affairs से आप प्रतियोगिता परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते है।प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रोजाना करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसमें वही सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर रहते हैं, जो आगामी परीक्षा की दृष्टीकोण से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते है।

15 SEPTEMBER Current Affairs in Hindi – 15 सितम्बर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स सभी एग्जाम के लिए

19 July 2023 Current Affairs in Hindi

15 SEPTEMBER Current Affairs 2023 in Hindi–15 SEPTEMBER 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

Q1. भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने 14 सितम्बर 2023 को कहाँ बांध सुरक्षा पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया?

Answer:  जयपुर

भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने 14 सितम्बर 2023 राजस्थान के जयपुर में बांध सुरक्षा पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया।

Q2. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

Answer:  अविकानगर

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान राजस्थान के अविकानगर में स्थित है, इसकी स्थापना 1962 में हुई थी। 14 सितम्बर 2023 को उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर का दौरा किया तथा संस्थान द्वारा विकसित की गयीं उन्नत नस्ल की भेड़ों और उत्पादों का निरीक्षण किया।

Q3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 14 सितम्बर 2023 को ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ की आधारशिला रखी?

Answer:  मध्य प्रदेश                                               

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 सितम्बर 2023 को मध्य प्रदेश के बीना में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। जिसमे ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ सहित कई विकास परियोजना शामिल है।

इस अत्याधुनिक रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और यह लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक हैं।

Q4. दिव्यांग उद्यमियों व कारीगरों के उत्पादों और उनके शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए 7वां ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन 15 से 24 सितंबर कहाँ आयोजित किया जायेगा?

Answer:  वाराणसी

दिव्यांग उद्यमियों व कारीगरों के उत्पादों और उनके शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए 7वां ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन 15 से 24 सितंबर 2023 तक वाराणसी में आयोजित किया जायेगा।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्यांग उद्यमियों व कारीगरों के उत्पादों और उनके शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिए देश भर में ‘दिव्य कला मेला’ आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2023-2024 के दौरान यह कार्यक्रम देश के 12 शहरों में आयोजित किया जाएगा।

 इससे पहले (i) दिल्ली, दिसंबर 2022, (ii) मुंबई, फरवरी 2023, (iii) भोपाल, मार्च 2023, (iv) गुवाहाटी, मई 2023, (V ) इंदौर जून 2023 (Vi) जयपुर 29 जून-5 जुलाई 2023 में दिव्यकला मेला आयोजित किया गया है ।

Q5. अजीत निनान का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे सम्बंधित थे-

Answer:  राजनीतिक कार्टूनिस्ट

हाल ही में प्रसिद्ध राजनीतिक कार्टूनिस्ट अजीत निनान का 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया । उन्हौने  इंडिया टुडे पत्रिका में प्रसिद्ध “सेंट्रस्टेज” श्रृंखला और टाइम्स ऑफ इंडिया में “निनन्स वर्ल्ड” में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Q6. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 13 सितंबर, 2023 को निम्न में से किसके साथ स्वदेशी संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली (i-CBTC) विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

Answer:  दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 13 सितंबर, 2023 को स्वदेशी संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली (i-CBTC) विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी रेल परिवहन में नवाचार को बढ़ावा देगी, लागत कम करेगी और ट्रेन नियंत्रण सिग्नलिंग सिस्टम के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देगी।

Q7.  यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की सर्वश्रेष्ठ देशों की वार्षिक सूचि 2023 में भारत किस स्थान पर है ?

Answer:  30वां

न्यूज़ एंड वर्ल्ड रिपोर्ट द्वारा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ देशों में भारत की रैंकिंग भारत की वैश्विक रैंकिंग में 2023 में भारत 30 वें स्थान पर पहुंच गया है। यह रैंकिंग 2022 में 31 वें स्थान पर था।

इस रिपोर्ट में स्विट्जरलैंड शीर्ष स्थान हासिल किया है।

कनाडा दुसरे स्थान , स्वीडन तीसरे स्थान , ऑस्ट्रेलिया चौथे और संयुक्त राज्य अमेरिका पांचवे स्थान पर है।

Q8.  अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (ITIA) ने हाल ही में किस टेनिस खिलाड़ी को डोपिंग रोधी प्रोग्राम के उल्लंघन के कारण चार साल का बैन लगा दिया है?

Answer:  सिमोना हालेप

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को दो अलग-अलग डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन पर चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है, सिमोना हालेप पर दो उलंघन के आरोप है, जिसमे 2022 में अमेरिका ओपन के दौरान डोप परिक्षण में विफल होना पर और एथलिट जैविक पासपोर्ट में अनिमियता शामिल है।

Q9. किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को 2023 टाइम100 नेक्स्ट की सूची में शामिल किया गया है?

Answer:  हरमनप्रीत कौर   

Answer: D

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को ‘2023 टाइम्स 100 नेक्स्ट: द इमर्जिंग लीडर्स शेपिंग द वर्ल्ड’ सूची में शामिल किया गया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन भारतीयों को ‘टाइम पत्रिका’ ने लिस्ट 100 में शामिल किया है. 13 सितम्बर को जारी ‘2023 टाइम 100 नेक्स्ट, द इमर्जिंग लीडर्स शेपिंग द वर्ल्ड’ सूची में हरमनप्रीत के अलावा भारत से नंदिता वेंकटेशन और वीनू डेनियल को शामिल किया गया है।

Q10. विदेश मंत्रालय ने किसे ऑस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया है?

Answer:  गोपाल बागले

1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी गोपाल बागले को भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

Q11. केंद्र सरकार ने 14 सितम्बर 2023 को निम्न में से किस राज्य के किसानों के लिए फसल वर्ष 2023-24 में अफीम पोस्त की खेती के संबंध में लाइसेंस की वार्षिक लाइसेंसिंग नीति की घोषणा की है?

Answer:  मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश                                          

केंद्र सरकार ने 14 सितम्बर 2023 को मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए फसल वर्ष 2023-24 में अफीम पोस्त की खेती के संबंध में लाइसेंस की वार्षिक लाइसेंसिंग नीति की घोषणा की है। इस नीति में शामिल सामान्य शर्तों के अनुसार इन राज्यों में लगभग 1.12 लाख किसानों को लाइसेंस दिए जाने की संभावना है।

इस प्रकार की खेती का मुख्य कारण बढ़ोतरी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शारीरिक दर्द कम करने संबंधी देखभाल और अन्य चिकित्सा उद्देश्यों के लिए औषध (फार्मास्युटिकल) तैयारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से की गई है।

Q12. उत्तरी अफ्रीकी देश के पूर्वी हिस्सों में 10 सितंबर, 2023 को आए किस तूफान के कारण हजारों लोगों मौत हो गई?

Answer:  डैनियल तूफान

उत्तरी अफ्रीकी देश के पूर्वी हिस्सों में 10 सितंबर, 2023 को आये डैनियल तूफान के कारण जन-माल का काफी नुकसान हुआ, डैनियल तूफान के कारण लीबिया में 5,000 से अधिक लोगों के मारे जाने और 10,000 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है।

डेनियल एक तीव्र भूमध्यसागरीय तूफ़ान है। जिसे “मेडिकेन” (medicane) के नाम भी जाना जाता है।

यह पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023

MY SOCIAL NETWORK TELEGRAM CHANNEL

DOWNLOAD FREE PDF ALL CURRENT AFFAIRS 2023

UPSC, BPSC, PCS, SSC, IBPS, SSC, RAILWAYS, etc के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी Current Affairs से आप प्रतियोगिता परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते है।प्रतियोगिता परीक्षा

Previous article14 September 2023 Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स)
Next article17 September 2023 Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here