Home BPSC 21 November 2022 One Liner Current Affairs Hindi

21 November 2022 One Liner Current Affairs Hindi

331
0

21 November 2022 One Liner Current Affairs Hindi : देश घटनाचक्र, अन्तराष्ट्रीय घटनाचक्र, आर्थिक बजट, खेल, विविध, से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण Topic जो UPSC, BPSC, PCS, SSC, IBPS, SSC, RAILWAYS, etc के लिए महत्वपूर्ण है। इन सभी Current Affairs से आप प्रतियोगिता परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते है।

21 November 2022 One Liner Current Affairs Hindi Special for All Competitive Exam 2022-23


One liner Current Affairs 21 November 2022

Q1. एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022 में महिला सिंगल्‍स मुकाबले में भारत की मनिका बत्रा ने कौन सा पदक जीता- कांस्य पदक

Q2. भारत ने हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस सूचकांक- 2022 (एनआरआई 2022) में कौन सा स्थान हासिल किया- 61वां

Q3. 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ गोवा के किस इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम

Q4. ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) की अध्यक्षता  निम्न में से किस देश को सौंपी गई है-भारत

Q5. फीफा विश्‍व कप फुटबॉल-2022 का उद्घाटन समारोह 20 नवंबर 2022 को निम्न में से किस स्टेडियम में आयोजित किया गया-अल-बायत स्टेडियम

Q6. किस राज्य सरकार ने ‘अमर सरकार’ पोर्टल लॉन्च किया है-त्रिपुरा

Q7. निम्न में से किसे 53वें इफ्फी में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया-कार्लोस सौरा

Q8. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 53वें संस्करण में फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया-चिरंजीवी

Q9. पहली ग्लोबल मीडिया कांग्रेस (Global Media Congress- GMC) कहाँ आयोजित की गई-अबू धाबी

Q10. 20 नवंबर, विश्व बाल दिवस पर प्रशिक्षण मॉड्यूल और गो होम एंड रीयूनाइट पोर्टल का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया-राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

Q11. हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग का सदस्य चुने गए हैं-एम.सी मैरीकॉम, पी.वी. सिंधु, मीराबाई चानु और गगन नारंग

Q12. फीफा विश्व कप फुटबॉल 2022, पहला मैच किन दो देशों के बीच खेला गया –कतर और इक्वाडोर

Q13. 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन 15-17 फरवरी 2023 को कहां आयोजित किया जाएगा-फिजी

Q14. पुस्तक “सुल्तान: ए मेमोइर”(Sultan: A Memoir ) के लेखक कौन है-वसीम अकरम


MY SOCIAL NETWORK TELEGRAM CHANNEL

Previous articleCurrent Affairs 20 November 2022 | Daily Current Affairs
Next article22 November 2022 One Liner Current Affairs | Daily Current Affairs

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here