Bihar Daroga Previous year Questions 2019 PT and Mains
Bihar Daroga Previous Year Questions Download Questions and PDF
1. सुनहरा चावल किस रोग के बचाव में सहायक होता है?
(a) पेलाग्रा
(b) गलगंड
(c) जीरोप्थेल्मिया
(d) बेरीबेरी
सुनहरा चावल ब्रिटेन के वैज्ञानिक ने विकसित की है जिसमें विटामिन ए की मात्रा सबसे अधिक होती है.
2. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल किससे संबंधित है?
(a) वन जीव संरक्षण
(b) हिमालय संरक्षण
(c) तटीय भागों का विकास
(d) ओजोन परत का संरक्षण
मोंट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत के संरक्षण के लिए वियना सम्मलेन में पारित एक प्रोटोकॉल है यह अंतरराष्ट्रीय संधि है जो ओजोन परत को संरक्षण से संबंधित है
3. टाइफाइड ( मियादी बुखार) फैलता है
(a) छूने से
(b) वायु से
(c) कीट रोग वाही से
(d) दूषित पानी से
टाइफाइड जो दूषित भोजन और पानी के माध्यम से फैलता है. जो हमारे आंत को प्रभावित करता है
4. निम्नलिखित में से स्वच्छ जल की मछलियां कौन सी है?
(a) रोहू
(b) कतला
(c) इलेक्ट्रिक रे
(d) डॉग फिश
(A) a,b,c (B) a,b (C) b,c,d (D)a,c
5. वानिकी अनुसंधान संस्थान कहां है?
(a) जबलपुर
(b) जोरहाट
(c) बेंगलुरु
(d) देहरादून
6. निम्न में से कौन सी पर्वत चोटी भारत में है?
(a) अन्नपूर्णा
(b) मकालु
(c) कामेट
(d) मामचा बर्वा
कामेट भारत के गढ़वाल क्षेत्र में नंदा देवी पर्वत के बाद सबसे ऊंची पर्वत शिखर है, जो चमोली जिला में स्थित है
अन्नपूर्णा –नेपाल
मकालू- नेपाल
मामचा बर्वा -तिब्बत
7. जापान के योकोहामा शहर में वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश का सम्मेलन जिस संदर्भ में किया गया था वह है-
(a) प्राकृतिक आपदा नियंत्रण
(b) पृथ्वी सम्मेलन
(c) वैश्विक ताप वृद्धि
(d) वन विनाश
8. भारतवर्ष का नूनमती तेल शोधक कारखाना स्थित है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
यह असम के गुवाहाटी में स्थित है. यह पेट्रोलियम के लिए प्रसिद्ध है.
9. गुलबदन बेगम ने किसके कहने पर हुमायूंनामा लिखा था?
(a) हिमायू के
(b) अकबर के
(c) औरंगजेब के
(d) जहांगीर के
10. सीरी शहर और सीरी के दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था?
(a) शेरशाह सूरी
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) इल्तुतमिश
अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली में सीरी के किला का निर्माण करवाया था मंगोल आक्रमण से दिल्ली को बचाने हेतु इसका निर्माण किया था.
11. अकबर के 1567 ईस्वी में चित्तौड़ आक्रमण के समय वहां का शासक कौन था?
(a) अमर सिंह
(b) महाराणा प्रताप
(c) उदय सिंह
(d)राणा सांगा
12. शेरशाह का मकबरा स्थित है?
(a) कालिंजर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) सासाराम
13. कथा सरिता सागर के लेखक कौन है?
(a) सोमदेव
(b) धनपाल
(c) भास्कर प्रथम
(d) भास्कर द्वितीय
14. गुप्तकालीन प्रथम गणितज्ञ खगोलशास्त्री कौन था?
(a) वराहमिहिर
(b) ब्रह्मगुप्त
(c) अरस्तु
(d) आर्यभट्ट
15. निम्न में से कौन जैनों के 23 वें तीर्थकर थे?
(a) ऋषभदेव
(b) पार्श्व नाथ
(c) महावीर
(d) नेमिनाथ
जैन धर्म के संस्थापक ऋषभदेव थे . यह जैन धर्म के प्रथम तीर्थ कर थे. जैन धर्म के 24 वें तीर्थ कर स्वामी महावीर था.
16. निम्नलिखित में से किसने हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकारा पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया?
(a) राजा राममोहन राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) स्वामी विवेकानंद
17. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष थी?
(a) विजया लक्ष्मी पंडित
(b) दुर्गा गांधी
(c) अरूणा आसफ अली
(d) सरोजिनी नायडू
भारतीय राष्ट्र कांग्रेस की भारतीय महिला अध्यक्ष सरोजिनी नायडू थी. जिसने 1925 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता की थी. यह स्वतंत्र भारत की पहली राज्यपाल (उत्तर प्रदेश ) थी
18. रविंद्र नाथ टैगोर ने सर की उपाधि को क्यों लौटा दिया?
(a) गांधी जी की रिहाई के लिए
(b) जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में
(c) खिलाफत आंदोलन के कारण
(d) असहयोग आंदोलन के कारण
जलियांवाला वाला बाग की घटना 13 अप्रैल 1919 अमृतसर पंजाब में घटी थी. जिसमे जेनरल ओ. डायर ने गोली चलाने का आर्डर दिया था. जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना से दुखी होकर रविन्द्र नाथ टैगोर ने सर की उपाधि लौटा दी थी.
19. 1937 ईस्वी में कांग्रेस मंत्रिमंडल कितने प्रांतों में बने?
(a) छ:
(b) सात
(c)आठ
(d)नौ
20. भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1885
(b) 1906
(c) 1907
(d) 1905
21. प्रार्थना समाज के संस्थापक कौन थे?
(a) महादेव गोविंद रानाडे
(b) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(c) ज्योतिराव फुले
(d) राजा राममोहन राय
प्रार्थना समाज के संस्थापक आत्माराम पांडुरंग तथा महादेव गोविंद रानाडे ने मुंबई में 1867 ईस्वी में किया था. जिसका उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना था
22. गांधी जी की दांडी यात्रा का प्रारंभ किस वर्ष और तारीख है?
(a)12 fen 1922
(b) 12 march 1930
(c) 6 april 1930
(d) 2 march 1930
महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को नमक कर तोड़ने के लिए अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से दांडी तक 24 दिनों का पैदल मार्च किया था.
23. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार भारत में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य कौन सा है?
(a) नागालैंड
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) सिक्किम
उच्चतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य – बिहार , प. बंगाल. केरल. उत्तर प्रेदश
निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला राज्य – अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम
24. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष वित्तीयन किसके द्वारा किया जाता है?
(a)USA
(b) UNO
(c) कॉमनवेल्थ देश
(d) सदस्य देश
25. बैंक दर को बढ़ाने का प्रभाव कम हो जाएगा यदि-
(a) SLR बढ़ा दी जाए
(b) CRR बढ़ा दी जाए
(c) CRR कम कर दी जाए
(d) (a) और (b) दोनों
CRR – Cash Reserve Ration
26. निम्न सार्वजनिक उपक्रम में से कौन-सा महारत्न नहीं है?
(a)BHEL
(b) GAIL
(c) SAIL
(d) BSNL
महारत्न कम्पनी की संख्या – 7
नवरत्न कम्पनी की संख्या – 17
27. निम्न में से बहुआयामी गरीब सूचकांक के संबंध में गलत है-
(a) सूचकांक के तीन आयाम स्वास्थ्य और जीवनस्तर
(b) सूचकांक में प्रत्येक आयाम को सामान भार दिया गया है
(c) सूचकांक में 10 प्राचल शामिल है
(d) प्रत्येक प्राचल को समान भार दिया गया है
28. भारतीय नियोजन के वास्तुकार कौन थे?
(a) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(b)पी. सी. महालबोनी
(c) बी.आर. अंबेडकर
(d)जवाहरलाल नेहरू
29. निम्नलिखित में से उनकी पहचान करें जो रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?
(a) विदेशी विनियम भंडारण का संरक्षण
(b) करेंसी जारी करना
(c) जनता से प्राप्त जमाओं पर ब्याज देना
(d) नगद आरक्षण का संरक्षण
30. तिलहन के उत्पादन में वृद्धि का कारण है?
(a) श्वेत क्रांति
(b) पीली क्रांति
(c) भूरी क्रांति
(d) नीली क्रांति
31. भारत के किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे कम है?
(a) राजस्थान
(b)केरल
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
सबसे अधीक शिशु मृत्यु दर – मध्यप्रदेश
32. विश्व व्यापार संगठन(WTO) का मुख्यालय कहां है?
(a) जेनेवा
(b) वाशिंगटन डीसी
(c) न्यूयॉर्क
(d) पेरिस
33. भारतीय संविधान में प्रारंभ में मौलिक कर्तव्यों का प्रावधान नहीं था. संविधान संसोधन द्वारा संविधान के किस भाग में इसका समावेश किया गया?
(a) भाग III
(b) भाग IV
(c) भाग III A
(d) भाग IV A
मौलिक कर्तव्य का संविधान में कोई प्रावधान नहीं था. इन्हें सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिस पर 42वें संविधान संशोधन 1976 के द्वारा संविधान में जोड़ा गया. वर्तमान में इसकी संख्या 11 है.
34. “राज्य पृथ्वी पर ईश्वर का अवतार है” उक्त किस विचारक किसका है-
(a)हेगेल
(b) अरस्तु
(c) प्लूटो
(d) ग्रीन
35. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था
(a) 9 दिसंबर 1946
(b) 13 दिसंबर 1946
(c) 26 जनवरी 1947
(d) 15 अगस्त 1946
इसे जवाहरलाल ने 13 दिसंबर 1946 को एतिहासिक उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. जिसे संविधान सभा ने 22 जनवरी 1947 को स्वीकार किया.
36. स्वाधीनता आंदोलन के दौरान पूर्ण स्वराज के लक्ष्य की घोषणा किस वर्ष की गई?
(a) 1919
(b) 1929
(c) 1935
(d) 1947
37. संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद
(b)सच्चिदानंद सिन्हा
(c) भीमराव अंबेडकर
(d) जवाहरलाल नेहरू


38. किस भारतीय शासन अधिनियम द्वारा भारत में ब्रिटिश सरकार द्वारा साम्प्रदायिक निर्वाचन प्रणाली का प्रारंभ हुआ?
(a) 1892
(b) 1878
(c) 1909
(d) 1919

(a) वंशानुक्रम
(b) जन्म
(c)अधिगृहित संपत्ति
(d) देशीयकरण
40. लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे देता है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपाध्यक्ष
(d) उपराष्ट्रपति
41. भारत के किस राज्य में द्विसदनीय व्यवस्थापिका नहीं है?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश

42. विश्व के इतिहास में पहली परमाणु आपदा कब हुई थी?
(a)16 अगस्त 1945
(b) 26 अगस्त 1945
(c) 9 अगस्त 1945
(d) 6 अगस्त 1945
43. सही कथन चुनिए
(A) राज्य सभा में 11 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं
(B) प्रत्याशी को उसी राज्य का होना चाहिए जहां से वह राज्यसभा का चुनाव लड़ रहा है


(D) लोकसभा में राष्ट्रपति 2 सदस्य मनोनीत करते हैं
राज्य सभा में राष्ट्रपति 12 सद्श्य को मनोनीत करता है.
लोकसभा का चुनाव प्रत्याशी किसी भी क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता है.
राज्य सभा को भंग नहीं किया जा सकता.
44. सत्य कथन चुनिए-
(A) वित्त आयोग संवैधानिक निकाय है
(B) वित्त आयोग को संसद नियुक्त करता है
(C) वित्त आयोग में 5 सदस्य होते हैं
(D) हर 6 वर्ष बाद वित्त आयोग अपनी रिपोर्ट पेश करती है
भारत में वित्त आयोग का गठन 1951 में राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है. वित्त आयोग में राष्ट्रपति द्वारा एक अध्यक्ष और चार अन्य सद्श्य को चुना जाता है
45. राज्यसभा में गणपूर्ति हेतु कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है?
(a) 25
(b) 50
(c) 100
(d) 125

(a) एन्थेल्पी में परिवर्तन
(b) तापमान
(c) उत्प्रेरक
(d) सांद्रता
47. कार्बन नैनोट्यूब निम्नलिखित में से किस संरचनात्मक परिवार का सदस्य है?
(a) ग्लिसरोल
(b) फुलरींन
(c)पोलिएनिरिंस
(d) आमीन्स

48. कॉपर के किस मिश्र धातु में Zn नहीं होता है?
(a) बेलधातु
(b) पीतल
(c) जर्मन सिल्वर
(d) गनमेटल

49. फेफड़ा का सफेद कैंसर किसके कारण होता है?
(a) एस्बेस्टस
(b) सिलिका
(c) टेक्सटाइल
(d) पेपर
50. संसद की प्राक्कलन समिति है?
(a) अस्थाई
(b) स्थाई
(c) न्यायिक
(d) इनमें से कोई नहीं
51. वित्त आयोग के संदर्भ में गलत कथन चुनिए-

(b) वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए योग्यता संविधान से निर्धारित की गई है
(c) अभी तक 15 वित्त आयोग का गठन किया जा चुका है
(d) संविधान के अनुच्छेद 280 के अनुसार आयोग का गठन किया गया है

14 वे वित्त आयोग का अध्यक्ष – Y.B. Reddy
52. भारत का राष्ट्रीय पुष्प है?
(a) निलम्वो हिंदुस्तानी
(b) निलम्वो इंडिका
(c) निलम्वो न्यूसीफेरा
(d) इनमे से कोई नहीं
53. जीव विज्ञान के पिता कौन कहलाते हैं?
(a) अरस्तु
(b) लैमार्क
(c) थियोफ्रेस्ट्स
(d) हंबोल्ट
54. निम्नलिखित में से कौन सा एक फल है?
(a) पोप
(b) सिप्सेला
(c) ड्रॉप
(d) पीपो
55. एक प्रकाश वर्ष बराबर होता है?
(a) 1.32
1012 km

(b) 9.46×10 12km
(c) 94.6 ×1015 km
(d) 946×1012 km
56. निम्नलिखित में से कौन सा नियम रॉकेट प्रणोदण में शामिल होता है?
(a) न्यूटन गति का पहला नियम
(b) न्यूटन गति का दूसरा नियम
(c) न्यूटन गति का तीसरा नियम
(d) इनमें से सभी
57. निम्नलिखित में कौन सा ग्रह सौरमंडल के वेक्यूम क्लीनर की भांति कार्य करता है?
(a) बृहस्पति
(b) शनि
(c) मंगल
(d) नेप्चून
58. यदि वायुमंडल दाब पानी के 70 सेंटीमीटर( सामान्य दाब) से कम हो तो, पानी________ तापमान पर उबलने लगेगा-
(a) 100 डिग्री से कम
(b)100 डिग्री से अधिक
(c) 100 डिग्री के बराबर
(d) इनमें से कोई नहीं
59. सूर्य व तारों में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत है?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखंडन
(c) परमाणु टक्कर
(d) प्लाज्मा निर्माण
60. पेयजल में निम्न में से किसकी अधिकता के कारण ब्लू बेबी सिंड्रोम होता है?
(a) सल्फर
(b) नाइट्रेट
(c) पारा
(d) क्रोमियम
पानी में नाइट्रेट की अधिकता से होती है , इस रोग में बच्चे में हेमोग्लोबिन की कमी हो जाती है.
61. प्रत्येक वर्ष विश्व जल दिवस मनाया जाता है?
(a) 18 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च
वर्ष 2019 विश्व जल दिवस का थीम – ‘किसी को पीछे नहीं छोड़ना’
62. भारत में वन नीति(1952 इ.) का संशोधन कब किया गया-
(a) 1960
(b) 1988
(c) 1980
(d) 1970
63. मेघालय के गारो पहाड़ी निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन के लिए जाना जाता है?
(a) सेव
(b) रबड़
(c) केसर
(d) संतरा
64. पशुओं की ‘रेड सिंघी’ नस्ल किस घरेलू पशु से संबंधित है?
(a) भैंस
(b) गाय
(c) बकरी
(d) ऊंट
65. भारत का दक्षिणतम बिंदु है?
(a) इंदिरा पॉइंट
(b) इंदिरा कॉल
(c) बलांगु
(d) सर क्रीक
66. लोनावाला जल विद्युत संयंत्र कहां स्थित है?
(a) पंजाब
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) असम
67. भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1947
(b)1950
(c) 1948.
(d)1952
10 अगस्त 1948 को परमाणु उर्जा आयोग की स्थापना की गयी थी
68. नामदफा बाघ अभ्यारण किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) तमिलनाडु
69. परंपरागत रूप से क्रिकेट बैट के निर्माण में किस पेंड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
(a) विलो
(b) मेपल
(c) सागवान
(d) टीक`
70. दक्षिण भारत के सबसे ऊँची चोटी कौन सी है?
(a) दोदाबेटा
(b)धुप घड़ी
(c) निलगिरी
(d) अनाईमुड़ी