Bihar GK in Hindi: बिहार सामान्य ज्ञान में आपका स्वागत है, ये post आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इस से आप बिहार से सम्बंधित सभी Objective Questions MCQs लगा सकते है, यदि आप बिहार से संबधित सरकारी या गैर सरकारी नौकरी की तैयारी करते है, चाहे आप BPSC, CDPO, BSSC,BPSSC,BIHAR POLICE, etc. इसमें मैंने वैसे प्रश्नों को रखा है, जो बिहार के किसी Exam में पूछे गए है, या बहुत अधिक पूछे जाने की संभावनाएं है।

आपको आसानी से समझने के लिए Play List दिया गया है, आप से से आसने से अपने Practice set पर आसानी से जा सकेंगे।
अध्याय 1 बिहार एक परिचय
Q1. बिहार का भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A)92902 किलोमीटर
(B) 94,163 किलोमीटर
(C) 98653 किलोमीटर
(D) 95324 किलोमीटर
Answer: (B)
Q2. बिहार का भौगोलिक क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग है?
(A) 2.86%
(B) 2.24%
(C) 7%
(D) 9.84%
Answer: (A)
Q3. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में बिहार का कौन सा स्थान है?
(A) 11वां
(B) 7वां
(C) 13वां
(D) 12वां
Answer: (C)
Q4. बिहार का कौन सा भाग सबसे पुराना है?
(A) उत्तरी भाग
(B) दक्षिणी विभाग
(C) पूर्वी भाग
(D) पश्चिमी भाग
Answer: (B)
Q5. गंगा के उत्तरी मैदान भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?
(A) बीघा
(B) जल्ला
(C) चऊर
(D) दियारा
Answer: (D)
Q6. बिहार के सर्वाधिक ऊंची चोटी कौन सी है?
(A) सोमेश्वर पहाड़ी
(B) पारसनाथ पहाड़ी
(C) पीड पहाड़ी
(D) जेठियन पहाड़ी
Answer: (A)
Q7. बिहार राज्य की समुद्र तल से औसत ऊंचाई कितनी है?
(A) 102 मी.
(B) 53 मी.
(C) 112 मी.
(D) 56 मी.
Answer: (B)
Q8. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ था-
(A) केनेजोइक युग में
(B) पेलेजोइक युग में
(C) मेसोजोइक युग में
(D) ओजोइक युग में
Answer: (A)
Q9. ऊपरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन से पहाड़ियां स्थित है?
(A) अरावली की पहाड़ियां
(B) राजमहल की पहाड़ियां
(C) सोमेश्वर की पहाड़ियां
(D) राजगीर की पहाड़ियां
Answer: (C)
Q10. बिहार राज्य का भौगोलिक आकृति किस प्रकार से दृष्टिगत होती है?
(A) त्रिभुजाकार
(B) आयताकार
(C) गोलाकार
(D) शंकु आकार
Answer: (B)