Home BSSC Bihar SSC CGL Sachivalay Sahayak 2022 Practice set-1

Bihar SSC CGL Sachivalay Sahayak 2022 Practice set-1

1939
0

Bihar SSC CGL Sachivalay Sahayak 2022 Practice set-1| बिहार सचिवालय सहायक 2022 Objective Questions and Answer All Syllabus Based Questions and Download Free PDF बिहार सचिवालय सहायक परीक्षा 2022 सबसे सटीक Practice set (50 Most Important Questions and Answer)

Bihar SSC CGL Bihar Sachivalay Sahayak 2022 Practice set-1 (बिहार सचिवालय सहायक)


Q1. ऐसे पादप जिनमें पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर दोनों एक ही पुष्प में पाए जाते है, कहलाते है –

(a) उभयलिंगी 

(b) एकबीजपत्री

(c) एकलिंगी

(d) एकलिंगाश्रयी

Answer || A

Q2. निम्न में से कौन वसा भंडारण हार्मोन है?

(a) इंसुलिन

(b) एस्ट्रोजन

(c) मेलाटोनिन

(d) कॉर्टिसोल

Answer || A

Q3. चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जो संक्रामक बीमारी एवं उसके कारणों का अध्ययन करती है, कहलाता है-

(a) महामारी विज्ञान

(b) सूक्ष्मजैविकी विज्ञान

(c) विकृति विज्ञान

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer || A

Q4. निम्नलिखित में से कौन डीएनए (DNA) के चार क्षारकों में से एक नहीं है?

(a) एडेनिन

(b) गुआनीन

(c) साइटोसीन

(d) यूरेसिल

Answer || D

डीएनए (डबल हेलिक्स संरचना) में जानकारी चार रासायनिक आधारों से बने कोड के रूप में संग्रहीत होती है: एडेनिन (ए), गुआनिन (जी), साइटोसिन (सी), और थाइमिन (टी)।

Q5. टाइफाइड ज्वर की पुष्टि निम्नलिखित में से किस परीक्षण द्वारा किया जाता है?

(a) ECG

(b) एलिसा परीक्षण

(c) विडाल परीक्षण

(d) इनमे से कोई नहीं

Answer || C

Q6. जैव उपचारण (Bio-remediation) से तात्पर्य है-

(a) जीवो द्वारा पर्यावरण से विषैले पदार्थों का निष्कासन

(b) रोगाणुओं एवं पीड़ितों पर जैविक नियंत्रण

(c) शरीर के अंगों का प्रत्यारोपण

(d) सूक्ष्म जीवों की सहायता से रोगों का निदान

Answer || A

Q7. अति ठंडे प्रदेशों में ताप मापने के लिए किस तापमापी (Thermometer) का प्रयोग किया जाता है?

(a) द्रव तापमापी

(b) एल्कोहल तापमापी

(c) पारा तापमापी

(d) हाइड्रो तापमापी

Answer || B

एल्कोहल का गलनांक या हिमांग अत्यधिक निम्न होता है अतः इसका प्रयोग अति ठंडे प्रदेशों में ताप मापने के लिए करते हैं.

Q8. मानव शरीर का निम्नलिखित में से कौन-सा सामान्य ताप नहीं है?

(a) 36.9०C

(b) 98.6०F

(c) 212K

(d) 310 K

Answer || C

Q9. निम्नलिखित में से कौन विद्युत चुंबकीय तरंगे (Electromagnetic Waves) नहीं है?

(a) कॉस्मिक किरणें

(b) रेडियो तरंगे

(c) गामा किरणें

(d) अवरक्त तरंगें

Answer || A

कॉस्मिक किरणें विद्युत चुंबकीय तरंगे नहीं होती है, यह सौर तंत्र से बाहर उत्पन्न हुई उच्च ऊर्जा विकिरण है. यह उच्च ऊर्जा वाले आवेशित कणों से बनी होती है.

Q10. MRI मशीन में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ध्वनि तरंग

(b) एक्स किरण

(c) पराश्रव्य तरंग

(d) चुंबकीय तरंग

Answer || D

Q11. बॉयल के नियम, चार्ल्स के नियम तथा आवोगाद्रो के नियम को जोड़ने पर जो समीकरण प्राप्त होता है, कहलाता है-

(a) दाब ताप संबंध

(b) आदर्श गैस समीकरण

(c) आयतन मात्रा संबंध

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer || B

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा अकार्बनिक यौगिक है?

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) तेल

(c) नमक

(d) प्रोटीन

Answer || C

जिस यौगिकों का मुख्य घटक कार्बन होता है और कार्बन, हाइड्रोजन के साथ जुड़ा होता है, वे कार्बनिक यौगिक कहलाते हैं, जैसे- कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, मोम, तेल आदि .

वैसे यौगिक इसका मुख्य घटक कार्बन नहीं होता है, कार्बन हाइड्रोजन बंध अनुपस्थित होता है, अकार्बनिक यौगिक कहलाता है. ये यौगिक अजैविक श्रोतों, जैसे चट्टानों, खनिजो आदि से प्राप्त होते हैं, जैसे- नमक, धावन सोडा आदि

Q13. किसी तत्व की तुल्यांकी भार तथा संयोजकता का गुणनफल किसके बराबर होता है?

(a) सापेक्ष ताप

(b) वाष्प घनत्व

(c) अणु भार

(d) परमाणु भार

Answer || D

Q14. जल अपघटन में ऊर्जा किस रूप में उत्पन्न होती है?

(a) ऊष्मा के रूप में

(b) प्रकाश के रूप में

(c) ध्वनि के रूप में

(d) अम्ल के रूप में

Answer || A

Q15. शुष्क बुझा हुआ चुना पर निम्न में से किसकी क्रिया से हमें विरंजक चूर्ण प्राप्त होता है?

(a) आयोडीन

(b) क्लोरीन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) हाइड्रोजन

Answer || B

शुष्क बुझा हुआ चूना [ Ca(OH2)] पर क्लोरीन की क्रिया से विरंजक चूर्ण का निर्माण होता है

Ca(OH)2 + Cl2 CaOCl2 + H2O

Q16. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है-

(a) जंतु कोशिका में कोशिका भित्ति नहीं होती है

(b) सिलिया (Cilia) जंतु कोशिका में पाया जाता है

(c) पादप कोशिका में उर्जा का संग्रह स्टार्च के रूप में होता है

(d) उपरोक्त सभी कथन सही है

Answer || D

Q17. निम्नलिखित में से कौन से कार्बन का अपरूप है?

1 हीरा    2 ग्रेफाइट           3 फुलेरीन           4 रेडियम

(a) केवल 1

(b) केवल 1 और 2

(c) केवल 1, 2 और 3

(d) सभी

Answer || C

हीरा, ग्रेफाइट और फुलेरीन तीनों कार्बन के अपरूप हैं.

Q18. निम्नलिखित में से किसका उपयोग सोडा-अम्ल अग्निशामक के रूप में किया जाता है?

(a) धावन सोडा

(b) बेकिंग सोडा

(c) विरंजक चूर्ण

(d) सोडियम क्लोराइड

Answer || B

Q19. निम्नलिखित में से कौन सा दाब का SI मात्रक है?

(a) Nm-2

(b) Nm2 kg-2

(c) kgm-3

(d) kg

Answer || A

दाब का एस आई मात्रक N/m2 या Nm-2 ( न्यूटन प्रति वर्ग मीटर) होता है

Q20. लाइसोसोम के बनने के लिए निम्नलिखित में से कौन उत्तरदाई है?

(a) गॉल्जी उपकरण

(b) अंतद्रव्यी जालिका

(c) माइटोकॉन्ड्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer || A

Q21. पादप में उपस्थित कोशिका भित्ति (Cell Wall) निम्नलिखित में से किसकी बनी होती है?

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) सेल्यूलोज

(d) लिपिड

Answer || C

Q22. कार्बन के 6.023×1022 परमाणुओं का भार कितना होता है?

(a) 12 ग्राम

(b) 120 ग्राम

(c) 1.2 ग्राम

(d) 1222 ग्राम

Answer || C

Q23. किसी तत्वों के रासायनिक गुण कौन तय करता है?

(a) प्रोटोनों की संख्या

(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या

(c) न्यूट्रोनों की संख्या

(d) इनमें से सभी

Answer || B

Q24. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है

(a) सोनोग्राफी

(b) ई. सी. जी.

(c) ई. ई. जी.

(d) एक्सरे

Answer || A

Q25.   एल्फा कैरोटिन एक प्रोटीन है, जो –

(a) रक्त में उपस्थित है

(b) ऊन में उपस्थित है

(c) त्वचा में उपस्थित है

(d) हड्डियों में उपस्थित है

Answer || C

Q26. मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार 2021 से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया?

(a) नीरज चोपड़ा

(b) अवनी लेखरा

(c) प्रमोद भगत

(d) उपरोक्त में से सभी

Answer || D

Q27. टोक्यो ओलंपिक 2020 में सर्वाधिक पदक किस देश ने जीता?

(a) ऑस्ट्रेलिया

(b) अमेरिका

(c) जापान

(d) चीन

Answer || B

टोक्यो ओलंपिक 2020 में सर्वाधिक पदक अमेरिका ( 39 स्वर्ण,41 रजत, 33 कांस्य) कुल 113 पदक जीते.

Q28. 26 जनवरी 2022 को भारत का 73वां गणतंत्र दिवस अवसर पर किस राज्य की झांकी को प्रथम पुरस्कार दिया गया?

(a) गुजरात

(b) बिहार

(c) उत्तर प्रदेश

(d) झारखंड

Answer || C

26 जनवरी 2022 को भारत का 73वां गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की झांकी को प्रथम स्थान दिया गया, जो ‘ओडीओपी’ और ‘काशी विश्वनाथ धाम’ की थीम पर प्रदर्शित की गई थी.

Q29. प्रोजेक्ट 75 इंडिया का संबंध किससे है?

(a) पनडुब्बियों के निर्माण से

(b) चंद्रयान मिशन से

(c) सूर्य मिशन से

(d) मंगल मिशन से

Answer || A

भारत के रक्षा मंत्रालय ने नौसेना के लिए छह पनडुब्बियां बनाने का ऑर्डर जारी किया था. इसे प्रोजेक्ट 75 (इंडिया) नाम दिया गया था.

Q30. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंजूरी दी गई मॉसक्विरिक्स (Mosquirix) वैक्सीन किस बीमारी की रोकथाम के लिए बनाई गई है?

(a) कोरोना

(b) एड्स

(c) खसरा

(d) मलेरिया

Answer || D

Q31. हाल ही में भारत के किस नृत्य को यूनेस्को की सांस्कृतिक सूची में शामिल करने के लिए नामित किया गया है?

(a) डांडिया

(b) गरबा

(c) मणिपुरी

(d) मोहनीअट्टम

Answer || B

Q32. संस्कृति मंत्रालय द्वारा किस स्वतंत्रता सेनानी की जयंती पर दिल्ली में तिरंगा उत्सव का आयोजन किया गया?

(a) महात्मा गांधी

(b) सुभाष चंद्र बोस

(c) पिंगली वेंकैया

(d) मैडम भीकाजी कामा

Answer || C

2 अगस्त 2022 को संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैय्या की 146 वी जयंती के अवसर पर तिरंगा उत्सव का आयोजन किया गया

Q33. चौथी बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) महा कश्यप

(b) वसुमित्र

(c) मोगलीपुत्ततिस्सय

(d) साबकामी

Answer || B

चौथी बौद्ध संगीति पहली शताब्दी में कनिष्क के शासनकाल में कुंडलवन कश्मीर में हुआ था, इस संगीति का अध्यक्ष वसुमित्र एवं उपाध्यक्ष अश्वघोष थे.

Q34. शाहजहांनामा के रचनाकार कौन थे

(a) इनायत खां

(b) जगन्नाथ पंडित

(c) सुंदर दास

(d) गुलबदन बेगम

Answer || A

Q35. निम्नलिखित में से कौन-सा मिलान गलत है?

(a) यंग इंडिया – महात्मा गांधी

(b) गीता रहस्य – बाल गंगाधर तिलक

(c) न्यू इंडिया- एनी बेसेंट

(d) डिस्कवरी ऑफ इंडिया – मोतीलाल नेहरू

Answer || D

Q36. 71वां संविधान संशोधन 1992 में निम्नलिखित में से कौन सी भाषा जोड़ी गई थी?

(a) डोगरी, बांग्ला, मराठी

(b) सिंधी, मणिपुरी, नेपाली

(c) मैथिली, संथाली, बोडो

(d) कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली

Answer || D

Q37. पोंग बांध परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस नदी पर है?

(a) तवा

(b) रावी

(c) व्यास

(d) चिनाब

Answer || C

Q38. भारतीय मानक समय निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) झारखंड

(c) मध्य प्रदेश

(d) छत्तीसगढ़

Answer || B

भारतीय मानक समय से गुजरने वाले राज्य- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश हैं.

Q39. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संसद का गठन का प्रावधान किया गया है?

(a) अनुच्छेद 79

(b) अनुच्छेद 80

(c) अनुच्छेद 81

(d) अनुच्छेद 82

Answer || A

अनुच्छेद 79 के अनुसार भारत की संसद के तीन अंग है- लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति

Q40. भारत की धार्मिक प्रथाओं के सन्दर्भ में स्थानकवासी सम्प्रदाय का सम्बन्ध किससे है ?

(a) बौद्ध मत से

(b) वैष्णव मत से

(c) जैन मत से

(d) शैव मत से

Answer || C

Q41. एस.के.धर समिति कब बनाई गई?

(a) 1948

(b) 1950

(c) 1951

(d) 1972

Answer || A

एस के धर समिति जून 1948 में बनाई गई। इस समिति ने नवंबर 1948 में अपनी सिफारिश में कहा कि राज्य बनाने का आधार भाषाई न होकर प्रशासनिक होना चाहिए।

Q42. पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) की स्थापना किस वर्ष में हुई ?

(a) 1955

(b) 1960

(c) 1965

(d) 1970

Answer || B

यह एक स्थायी, अंतर-सरकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1960 में बगदाद सम्मेलन में ईरान, इराक, कुवैत, सऊदी अरब और वेनेज़ुएला द्वारा की गई थी।

Q43.  ‘इण्डिया इनोवेशन इंडेक्स’ की प्रमुखतः पहल निम्न में से किस संस्था द्वारा की गयी ?

(a) नीति आयोग

(b) सेबी

(c) आर. बी. आई.

(d) सी. एस. ओ.

Answer || A

Q44. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को उनके पद से हटाया जा सकता है ?

(a) अनुच्छेद 320

(b) अनुच्छेद 315

(c) अनुच्छेद 322

(d) अनुच्छेद 317

Answer || D

Q45. विश्व की सबसे ऊँची चोटियाँ किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती है

(a) प्राचीन मोड़दार पर्वत

(b) नवीन मोड़दार पर्वत

(c) अवशिष्ट पर्वत

(d) ब्लाक पर्वत

Answer || B

Q46.  भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान स्वामी सहजानंद सरस्वती का सम्बन्ध किससे था ?

(a) मजदुर संगठन

(b) क्रांतिकारी संगठन

(c) किसान संगठन

(d) व्यापारिक संगठन

Answer || C

Q47.  हिन्दू महासभा की स्थापना कब हुई थी ?

(a) 1920

(b) 1917

(c) 1940

(d) 1915

Answer || D

1915ई. में मदनमोहन मालवीय के नेतृत्व में प्रयाग में हिंदू महासभा की स्थापना की गई।

Q48. विजयनगर शासक ‘कृष्ण देव राय’ किस वंश के थे ?

(a) संगम

(b) तुलुव

(c) सालुव

(d) अरिविडू

Answer || B

Q49. निम्नलिखित में से प्रथम कर्नाटक युद्ध का कौन सा तत्कालीन कारण था ?

(a) अंग्रेजों द्वारा कुछ फ़्रांसिसी जहाजों पर कब्ज़ा करना

(b) कर्नाटक का उत्तराधिकारी युद्ध 

(c) ऑस्ट्रिया का उत्तराधिकारी युद्ध

(d) चर्वी वाला कारतूस का प्रयोग

Answer || A

Q50. अभिज्ञान्म् शकुंतलम का प्रथम अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था

(a) वारेन हेस्टिंग्स ने

(b) चेतन भगत ने

(c) जॉन निकोल्सन ने

(d) विलियम जोन्स ने

Answer || D

Q51.  भारतीय संविधान का अनुच्छेद 76 किस पदाधिकारी से सम्बंधित है ?

(a) एडवोकेट जनरल

(b) सॉलिसिटर जनरल

(c) अटोर्नी जनरल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer || C

Q52.  भारतीय संविधान में न्यायिक पुनर्विलोकन का आधार है –

(a) वैधानिक प्रक्रिया

(b) विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया

(c) विधि का शासन

(d) दृष्टांत और अभिसमय

Answer || C

Q53. हाल ही में ‘देहिंग पटकाई’ वन्य जीव अभ्यारण को किस राज्य का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है?

(a) अरुणाचल प्रदेश

(b) असम

(c) सिक्किम

(d) तमिलनाडु

Answer || B

Q54.  पुस्तक “अद्भुत अयोध्या” के लेखक/ लेखिका निम्न में से कौन है?

(a) नीना राय

(b) झुम्पा लहरी

(c) चेतन भगत 

(d) सुनील कान्त मुंजाल

Answer || A

Q55. सुपर साइक्लोन “अम्फान” का नाम किस देश के द्वारा दिया गया है?

(a) भारत

(b) थाईलैंड

(c) जापान

(d) बांग्लादेश

Answer || B

Q56.  निम्न में से कौन-सा पृथ्वी पर विद्यमान ऑक्सिजन का सबसे बड़ा भण्डार है ?

(a) जल मंडल

(b) वायु मंडल

(c) स्थल मंडल

(d) जीव मंडल

Answer || C

Q57. हाल ही में किस राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने ‘देशभक्ति बजट’ पेश किया है?

(a) दिल्ली

(b) जम्मू कश्मीर

(c) उत्तराखंड

(d) उत्तर प्रदेश

Answer || A

Q58. तमिल का गौरवग्रन्थ ‘जीवक चिंतामणि’ किससे सम्बंधित है ?

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) हिन्दू

(d) इसाई

Answer || A

Q59.  भारत छोड़ो आन्दोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया ?

(a) कैबिनेट मिशन योजना

(b) वैवेल योजना

(c) क्रिप्स प्रस्ताव

(d) साइमन कमीशन रिपोर्ट

Answer || C

Q60.  विश्व पर्यावरण 2022 की थीम थी –

(a) वायु प्रदुषण

(b) पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली

(c) ओनली वन अर्थ

(d) कनेक्टिंग  पीपुल टू नेचर

Answer || C

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है, विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम ओनली वन अर्थ है।

Q61.  निम्न में से किसने कहा था ‘विदेशी वस्त्रों की बर्बादी ही उनके साथ सर्वोत्तम व्यवहार है’ ?

(a) महात्मा गांधी

(b) रविन्द्रनाथ टैगोर

(c) चितरंजन दास

(d) सुभाष चन्द्र बोस

Answer || A

Q62. दक्षिणी भारत का प्रसिद्द तक्कोल्ल्म का युद्ध हुआ था –

(a) चोल व उत्तर चालुक्यों के मध्य

(b) चोल व राष्ट्र्कूटों के मध्य

(c) चोल व होयसल के मध्य

(d) चोल व पांड्यों के मध्य

Answer || B

Q63. जनहित याचिका की धारणा किस देश से उत्पन्न हुई है ?

 (a) ऑस्ट्रेलिया

(b) यूनाईटेड किंगडम

(c) सोवियत गणराज्य

(d) अमरीकी गणराज्य 

Answer || D

Q64. सल्तनत काल में “सार्वजनिक वितरण प्रणाली” किसने प्रारंभ किया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी 

(b) सिकंदर लोदी

(c) मुहम्मद बिन तुगलक

(d) फिरोज शाह तुगलक 

Answer || A

Q65. ‘नाइंटी ईस्ट रिज’ कहाँ पर स्थित है ?

(a) प्रशांत महासागर 

(b) हिन्द महासागर

(c) अंध महासागर

(d) आर्कटिक महासागर 

Answer || B

Q66. 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

 (a) मोतीलाल नेहरु 

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) अबुल कलाम आजाद

(d) पंडित जवाहरलाल नेहरु

Answer || B

स्वतंत्रता प्राप्ति के समय कृपलानी ही कांग्रेस के अध्यक्ष थे. नवम्बर, 1947 ई. में कृपलानी ने इस्तीफा दिया अतः डॉ. राजेन्द्र प्रसाद अध्यक्ष बनाए गए 

Q67. भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबंध है ?

(a) तीसरी 

(b) पांचवी

(c) सातवीं

(d) नौवीं 

Answer || B

Q68. संविधान की प्रस्तावना का अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चूका है ?

(a) एक बार 

(b) दस बार

(c) पांच बार

(d) एक बार भी नहीं

Answer || A

संविधान की प्रस्तावना में 1976 में 42वें संशोधन द्वारा तीन नए शब्द समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता को जोड़ा गया था

Q69. लाई जनजाति निम्न में से किस क्षेत्र में पाई जाती है ?

(a) केन्या में 

(b) म्यांमार में

(c) पेरू में

(d) मिस्र में

Answer || B

Q70. सूर्य किरण युद्धाभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित होने वाला युद्ध अभ्यास है?

(a) भारत-बांग्लादेश

(b) भारत- नेपाल

(c) भारत – म्यानमार

(d) भारत -भूटान

Answer || B

Q71. भारत में सौर ऊर्जा का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?

(a) असम

(b) गुजरात

(c) कर्नाटक

(d) राजस्थान

Answer || C

Q72. पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकार को निर्देश देने से संबंधित अनुच्छेद है-

(a) अनुच्छेद 55

(b) अनुच्छेद 40

(c) अनुच्छेद 38

(d) अनुच्छेद 45

Answer || B

Q73. समाचार पत्र ‘सर्व हितैषी’ का प्रकाशन 1880 में निम्न में से किस स्थान से किया गया था?

(a) महाराष्ट्र

(b) लखनऊ

(c) पटना

(d) नादिया

Answer || C

Q74. महिला समानता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 26 अगस्त

(b) 20 अगस्त

(c) 12 अगस्त

(d) 8 अगस्त

Answer || A

Q75. निम्न में से बिहार की सबसे कम लंबाई वाली नदी कौन सी है ?

(a) कमला

(b) कोशी

(c) पुनपुन

(d) बूढी गंगा

Answer || C

कमला – 328 km |   कोशी- 720 km | पुनपुन- 200 km | बूढी गंगा- 320 km

More PDF Please Join my TELEGRAM Group

Bihar SSC CGL Practice set 1

BSSC Bihra SSC CGL-3 Practice Set- 28
BSSC Bihra SSC CGL-3 Practice Set- 29

Previous articleCurrent Affairs September 2022 Hindi One Liner : एक पंक्ति में
Next articleBihar Current Affairs 2022 Hindi: April 2022 बिहार करेंट अफेयर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here