Home bihar police Download Bihar Police new admitcard 2020

Download Bihar Police new admitcard 2020

251
0

Bihar Police Constable का नया Exam Date जारी किया गया है.  केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है। अब इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस संबंध में केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) की वेबसाइट csbc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।  अब नई Bihar Police Constable भर्ती की परीक्षा अब 8 मार्च 2020 रविवार के दिन 2 पारियों में आयोजित की जाएगी 
इससे पहले  बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद  ने 12जनवरी और 20 जनवरी 2020  को लिखित परीक्षा की घोषणा की थी। हालांकि 20 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा को अचानक किसी कारण बस  स्थगित कर दी गई। इसमें लगभग 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना था। बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने यह लिखित परीक्षा ले रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली 10 am  बजे से 12 noon बजे तक और दूसरी पाली 2pm  बजे से 4 pm बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 परवरी से उपलब्ध होंगे। जिसे आप केंद्रीय चयन पर्षद की website से डाउनलोड कर सकते है. csbc.bih.nic.in धन्यवाद. आप अपने लक्ष्य में सफल हो और देश की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके!

Bihar Police Official notification PDF Clickhere

Next articleBoudh Dharm GK in Hindi : बौध धर्म से सम्बंधित महत्वपूर्ण GK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here